सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
आज से स्कूल चालू नई दिल्ली, जेएनएन। अनलॉक-4 में कई छूट और सहूलियतें मिलने के बाद कुछ राज्यों ने सोमवार से नौंवी से 12वीं तक छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। हालांकि कई राज्य सहमत नहीं है। उनका और अभिभावकों कहना है कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। सोमवार से मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा ने कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के आधार स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पंजाब में इस पर सहमति नहीं दी है। बिहार में स्कूल खोलने को लेकर 22 सितंबर को बैठक होगी। छत्तीसगढ़ में भी एक सप्ताह बाद स्कूल को लेकर फैसला होगा। झारखंड में भी 30 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।मध्य प्रदेश में खुलेंगे अधिकतर स्कूलसोमवार से मध्य प्रदेश के अधिकांश सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे। सिर्फ दो घंटे के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान आने वाली परेशानी को सुलझाने के लिए विशेष कक्षा लगेगी। स्कूल में प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें