संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवास। युवा राजपूताना संगठन द्वारा ग्राम अरलावदा में राजपूत सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रजलित कर नमन किया। संगठन जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने सम्राट मिहिर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दो तरफ समुद्र, एक तरफ हिमालय तथा चौथी और स्वयं राजपूत प्रतिहार थे। उन्होंने हर युद्ध में अरबो को हराया, प्रतिहार मिहिर भोज ऐसे प्रहार थे, वे साहस, शोर्य, पराक्रम, वीरता की मिसाल। भारत के इतिहास में क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार का बहुत बड़ा योगदान है वे एक ऐसा राजपूत योद्धा थे जिन्होंने 50 वर्ष के शासनकाल में 40 से अधिक युद्ध लड़कर अरबों को भारत से पलायन के लिए मजबूर कर दिया। मिहिरभोज सम्राट का विशाल साम्राज्य पूरे भारत वर्ष में फैला था। कहते है कि साम्राज्य का विस्तार पश्चिम में वर्तमान के मुल्तान से लेकर पूर्व में बंगाल तक और उत्तर में जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण में महाराष्ट्र से कर्नाटक तक था। तेजपाल सिंह ने कहा कोरोना जेसी महामारी को देखते हुवे हम बडे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर पाये । इस अवसर पर सरपंच लाखन सिंह चौहान,राजपाल सिंह, बन्टी बन्ना, मेहरबान सिंह, शम्भुसिंह, जितु बन्ना, नाना राजपूत आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी ग्राम उपाध्यक्ष दीपक बन्ना ने दी।

देवास नेवरी क्षेत्र में 7 महीने से बंद बाजार हुए आज से चालू हाटपिपलिया क्षेत्र के नेवरी में कोरोना काल से ही मार्केट वह बाजार पर प्रतिबंध था किंतु अब धीरे-धीरे वापस बाजार खोले जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों की संख्या बहुत कम दिखाई दी वह काफी कम दुकानें थी

हाटपिपलियामें इस बार कांग्रेस की ओर से राजवीर बघेल मैदान में है भाजपा की ओर से आए मनोज चौधरी खास बात यह है कि 2008 के चुनाव में इन दोनों के पिता भी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक चुके हैं तभी से दोनों परिवारों राजनीतिक वर्चस्व की जंग चल रही है संध्या समर्थक मनोज चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने पर यह सीट खाली हुई थी 2018में भी निर्दलीय फार्म भरा 2008 में सिस्टम से राजवीर सिंह के पिता राजेंद्र बघेल कांग्रेस प्रत्याशी थे उनके खिलाफ कांग्रेस से मनोज चौधरी के पिता नारायण सिंह ने चुनाव लडे और 21161 वोट ले गए थे भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी 220 वोटों से हार गए थे