हाटपिपलियामें इस बार कांग्रेस की ओर से राजवीर बघेल मैदान में है भाजपा की ओर से आए मनोज चौधरी खास बात यह है कि 2008 के चुनाव में इन दोनों के पिता भी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक चुके हैं तभी से दोनों परिवारों राजनीतिक वर्चस्व की जंग चल रही है संध्या समर्थक मनोज चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने पर यह सीट खाली हुई थी 2018में भी निर्दलीय फार्म भरा 2008 में सिस्टम से राजवीर सिंह के पिता राजेंद्र बघेल कांग्रेस प्रत्याशी थे उनके खिलाफ कांग्रेस से मनोज चौधरी के पिता नारायण सिंह ने चुनाव लडे और 21161 वोट ले गए थे भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी 220 वोटों से हार गए थे

टिप्पणियाँ