श्याम का महा कीर्तन संपन्न देवास |
जिले के टोंकखुर्द नगर में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम की शुरुआत में दिव्यज्योति प्रकट कर दिव्यज्योति के दर्शन लाभ सभी श्रद्धालुओं ने लिए।भजन गायक जितेंद्र पटेल का स्वागत हार पहनाकर यश जोशी ने किया।भजन गायिका पदमा दीदी का हार पहनाकर मुस्कान ने स्वागत किया।भजन गायक जितेंद्र पटेल गणेश आरती के साथ भजन का शुभारंभ किया।गणेश आरती के बाद खाटू श्याम के एक के बाद भजनों की प्रस्तुति दी अतिथि के रूप में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान, ठा. महेंद्र सिंह चावड़ा बिचोट सा, करणी सेना जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौड़, दादू पटेल, अभिषेक गोस्वामी, गोलू कुशवाह, दीपेश नागर प्रधुम सोनी आदि।
देवास से - संवादाता विकास सिंह राजपूत की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें