करेंट लगने से हवा बड़ा हादसा

 करेंट लगने से हवा बड़ा हादसा देवास नेवरी रोजड़ी मैं विद्युत मंडल की लापरवाही से आज एक और पशु के करंट लगने से मौत गांव के समीप डीपी पर करंट लगने से बीरबल सिंह पिता उमेद सिंह की भैंस कीमत लगभग 70000 की मौके पर मौत हो गई इसके पहले भी दो पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई थी विद्युत मंडल की लापरवाही पर गांव वालों का कहना है ऐसी लापरवाही से इंसान की भी मृत्यु हो सकती है #Dkdmp

टिप्पणियाँ