आज की ताजा खबर

 कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जिले के निवासियों से अपील करते हुये कहा है कि 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाना हैं। इस महाअभियान में स्वयं एवं अपने पड़ोसियों को कोरोना टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचा कर टीका लगवायें। यह टीका कोरोना से बचाव का कवच है। इसे सभी लोग लगवायें। उन्होंने अपील करते हुये यह भी कहॉ है कि इस महाअभियान के दौरान अधिक से अधिक टीका लगवायें। जिससे कोरोना की महामारी को हराया जा सकें। #Dkdmp


  1. *⭕ बड़ी खबर--*

  2. _*अयोध्या में राम मंदिर तक जाने वाले सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जायेगा।*_

*अब आप इंस्टाग्राम पर भी हमसे जुड़े* *#Dkdmp🇮🇳* Follow Pls👇👇 I'm on Instagram as @desh_ki_dhadkan_mp. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1t9sj4m4yet48&utm_content=ispc5r0

टिप्पणियाँ