मुहूर्त भाव में 11 हजार 111 रुपए में बिका सोयाबीन
मंडी में नए सोयाबीन का हुआ श्री गणेश:मुहूर्त भाव में 11 हजार 111 रुपए में बिका सोयाबीन, किसान बोला- इतना भाव मिलेगा उम्मीद नहीं थी, पर भाव से दिल खुश हो गया
जिले के कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन का श्री गणेश हो गया है। बुधवार को नया सोयाबीन कृषि उपज मंडी में 11,111.25 रुपए के भाव में बिका है। जिसे व्यापारी पवन अग्रवाल की श्री दत्त ट्रेडिंग फर्म ने खरीदा है। यह सोयाबीन सुनवानी महाकाल गांव के किसान संदीप पटेल लेकर पहुंचे थे। करीब 12 बोरी नए सोयाबीन की किसान संदीप पटेल मंडी लेकर पहँचे थे जो मुहूर्त: भाव में 11 हजार 1 सौ 11 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। संदीप ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में 9510 सोयाबीन का बीज लगाया था। जो पिछले दिनों पक गया था और उसे आज मंडी में लेकर आया हूं। जो 11 हजार 1 सौ 11 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक गया।
मंडी में सोयाबीन की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी
अच्छे दाम पर सोयाबीन बिकने पर किसान ने कहा कि महंगाई को देखते हुए सोयाबीन का यही भाव रहना चाहिए। इससे किसानों को अच्छी राशि मिल पाएगी। फिलहाल देवास कृषि उपज मंडी में नए और पुराने सोयाबीन की आवक करीब 1200 बोरी के लगभग है। नए सोयाबीन का श्री गणेश हो चूका है। जिससे आगामी दिनों में देवास मंडी में सोयाबीन की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। नए सोयाबीन की आवक के बाद कृषि उपज मंडी के व्यापारियों में भी उत्साह का महौल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें