राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर उपजे विवाद पर प्रशासन सख्त, धारा 144 लागू
ग्वालियर। ग्वालियर में लगाई गई राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर अब मुरैना में भी विवाद शुरू हो गया है. राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लगाए जाने के बाद उपजे क्षत्रिय और गुर्जर समाज विवाद को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. ग्वालियर- चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने ग्वालियर और मुरैना जिले में धारा 144 लागू होने की बात कही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने, धरना प्रदर्शन जुलूस निकालने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है.
आशीष सक्सेना ने कहा कि यदि अब इस विषय को लेकर कोई भी समाज सड़कों पर नजर आया तो उसका स्थान जेल होगा. प्रशासन को इस विवाद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह उठाएगा. उन्होंने कहा कि अब चूंकि है मामला न्यायालय में चला गया है तो दोनों ही समाजों के पास अपना अपना पक्ष रखने का मौका है. बेहतर यही होगा कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें.
यह भी पड़े👇
महाराजा भोज की जाति को लेकर दो समाजों मैं विवाद की स्थिति कम नहीं हो रही
![]() |
मालनपुर चौराहे पर शरारती युवकों ने बसों के कांच तोड़े |
क्षत्रिय समाज और गुर्जर समाज अपना-अपना वंशज बता रहे हैंl दोनों ही समाजों में आपसी टकराव की स्थिति बन रही हैl ग्वालियर लगाई गई महाराज भोज की प्रतिमा पर गुर्जर प्रतिहार लिखे होने पर छत्रिय समाज को आपत्ति है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर गुर्जर शब्द को हटाए जाने की मांग की हैl तो वही गुर्जर समाज भी महाराजा भोज को अपना वंशज बता रहे है l इसलिए दोनों ही समाजों में टकराव की स्थिति बन रही हैl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें