ध्वजारोहण के साथ आठ दिवसीय जन्मोत्सव प्रारम्भ हुआ
ध्वजारोहण के साथ आठ दिवसीय जन्मोत्सव प्रारम्भ हुआ
बरोठा. नगर के बाबा राम देवजी मंदिर पर बाबा रामदेवजी का आठ दिवसीय जन्मोत्सव बुधवार दूज को मंदिर पर ध्वजारोहण कर प्रारंभ हुआ।दुज पर सुबह से ही मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ रही।दूज पर मंदिर में बाबा के चांदी के पगलिये की स्थापना की गई। स्थापना कार्यक्रम सुबह मंदिर पर मंत्रो उच्चारण के साथ पगलियो की पूजन अर्चन कर नगर के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया चल समारोह वापस मंदिर पहुचनें पर हवन पूर्णाहुति के साथ पगलियों को मंदिर में स्थापित किया गया व मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।शाम को मंदिर पुजारी,पंडा व समिति सदस्यों ने नगर के सभी मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन कर समस्त देवी देवताओं को जन्मोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया।रात्रि को मंदिर पर बाबा को 56 भोग लगाया व महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई आरती के बाद मंदिर परिसर पर भगवान देवनारायण की संगीतमय कथा का आयोजन रखा गया।जन्मोत्सव में आज से मंदिर पर सात दिवसीय अखंड भजन कीर्तन शुरू होंगे जिसमें दिन रात चोविसो घंटे भजन मंडलियां बारी बारी से भजनों की प्रस्तुति देगी।
बरोठा से आदित्य राजपूत रिपोर्ट
यह भी देखें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें