देवास विकासखड़ की ग्राम पंचायत भैसूनी के सचिव सुनील खींची का एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल

 #Dkdmp ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार तो आम बात हो गई है लेकिन अब ग्राम पंचायतों में गुंडागिर्दी भी शुरु हो गई है और यह असामाजिकता कोई और नही बल्कि ग्राम पंचायत 




का सचिव ही कर रहा है और वह अपना रसूख भी एक महिला को दिखा रहा है। यही पंचायत में किसी काम से आई महिला को उक्त सचिव गाली गलौच तक दे रहा है। जिले की एक ग्राम पंचायत भैसुनी में यह मामला सामने आया है।





 जहा बुधवार को ग्राम पंचायत में महिला से अभद्रता करते हुए एक सचिव का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियों में सचिव ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। पहले तो सचिव ने वीडियो के अनुसार महिला से गुंडा स्टाईल में खूब गाली गलौच की बाद में जब वीडियो प्रशासन तक पंहुचा तो सचिव की सारी हेकड़ी निकल गई । 



आखिर मामला प्रशासन के पास पंहुचते ही सचिव पर कार्यवाही हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने उक्त सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही महिला की शिकायत पर उक्त सचिव के विरुध्द अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ