3 साल पुरानी खबर अब हुए वायरल

 14 मई 2019 की खबर

5 साल की मासूम से रेप के बाद पत्थरों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सेक्टर 14 में कंजक पूजन के बहाने से 5 साल की नाबालिग मासूम लड़की को आरोपी लखपति लेकर गया और सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम के साथ रेप किया.



पंचकूला के सेक्टर 14 में 5 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेप के बाद हत्या  कर शव जंगल में फेंकने वाले आरोपी लखपति को जिला अदालत में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी लखपति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोमवार को सेक्टर 14 में कंजक पूजन के बहाने से 5 साल की नाबालिग मासूम लड़की को आरोपी लखपति लेकर गया और सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम के साथ रेप किया. उसके बाद पत्थरों से पीट-पीटकर उसने मासूम की हत्या कर दी.

बच्ची के लापता होने पर जब माता पिता पुलिस थाने गए तो वहां सूचना आई कि एक मासूम का शव मिला है. जैसे ही पुलिस बच्ची के माता पिता को मौके पर लेकर गई तो वहां का नजारा देख सब के होश उड़ गए. आरोपी ने मासूम लड़की को पहले हवस का शिकार बनाया और पहचान मिटाने के मकसद से पत्थर से लड़की की हत्या कर डाली. पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।.

रेप के बाद हत्या करने के मामले की जांच कर रही जांच अधिकारी रीटा ने बतायाकि आरोपी ने 5 साल की मासूम लड़की के साथ रेप करने के बाद पत्थर से मासूम लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मौके से आरोपी के खिलाफ सबूत भी मिले है. उन्होंने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

टिप्पणियाँ