जयपुर में इतने राजपूत आए, ग्राउंड छोटा पड़ा PHOTOS:हीरक जयंती समारोह के लिए देशभर के लोग आए, मंत्री-विधायक भी पहुंचे

 


जयपुर में इतने राजपूत आए, ग्राउंड छोटा पड़ा हीरक जयंती 


जयपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे। समारोह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में हुआ। ये एक सामाजिक कार्यक्रम था।



समारोह में बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े कई नेता भी शामिल हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि यह क्षत्रियों का चुनावों से पहले का शक्ति प्रदर्शन था। राजस्थान समेत देशभर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग समारोह में पहुंचे। इस दौरान भवानी निकेतन ग्राउंड भी छोटा पड़ गया। जिस वजह से सीकर रोड मुख्य मार्ग पर भीड़ बढ़ गई। वाहन चालकों को परेशानी का सामना क


रना पड़ा।

टिप्पणियाँ