1 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल

 भोपालः मध्य प्रदेश में स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार था, लेकिन अब सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. मध्य प्रदेश में कल से फिर स्कूल खुलने जा रहे हैं, शिवराज सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है, जिसकी जानकारी प्रदेश सरकार ने दी है. 



1 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल 

सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि ''स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 हुई से स्कूल पुनः खोले जायेंगे. कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.'' सीएम शिवराज ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

कोविड की वजह से 31 जनवरी तक बंद थे स्कूल 

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला शिवराज सरकार ने लिया था, जिसका आज आखिरी दिन था. लेकिन अब सरकार ने कल से फिर से स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे और ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी खुला रहेगा. 

 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे स्कूल 

हालांकि सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं, जिससे अल्टरनेट-डे के हिसाब से ही स्कूल संचालित होंगे. इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला रहेगा. सरकार के स्कूल खोलने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब बोर्ड परीक्षाएं भी समय से संचालित होगी. बताया जा रहा है कि कोरोना के कम होते मामलों के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. 

टिप्पणियाँ