पेट्रोल 9 रूपए 50 पैसे और डीजल 7 रूपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने को महत्वपूर्ण और जनहितकारी निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को पेट्रोल 9 रूपए 50 पैसे और डीजल 7 रूपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi और केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman का प्रदेशवासियों की ओर से इस निर्णय के लिए धन्यवाद देकर हृदय से आभार माना है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 सिलेंडरों के लिए 200 रूपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का निर्णय अभिनंदनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अहम फैसले से देश में 9 करोड़ से अधिक उज्ज्वला योजना की माताओं-बहनों को सीधे लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व स्तर पर उर्वरक की बढ़ती कीमतों के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण के लिए बजट में एक लाख 5 हजार करोड़ रूपए की उर्वरक सब्सिडी के अलावा एक लाख 10 हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस निर्णय के लिए प्रदेश के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें