देवास में सज्जन सिंह वर्मा का पुतला फूंका:कॉल पर अभद्रता से बात करने की लीक हुई थी ऑडियो




 देवास में करणी सेना ने पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। दरअसल, हाल में एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता से मोबाइल पर अभद्र भाषा में बात की थी। इसी के चलते शुक्रवार को करणी सेना के लोगों ने सायाजी द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं भी मौजूद रहीं। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि इस प्रकार की ओंछी मानसिकता रखने वाले नेता को विरोध करके चेतावनी दी है। आने वाले विस चुनाव में भी उनका खुलकर विरोध किया जाएगा।

मेरा पुतला जब जलेगा, तब मेरा कद व उम्र बढ़ेगी


मामले में सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि जब-जब चुनाव आता है तो भाजपा षडंयत्र पूर्वक या तो मेरे आडियो वायरल करेगी। जिसने जारी किया है वह पकड़ में आ गया है। पता नहीं वह किस समाज का है। देवास की जनता के सामने उसका चरित्र लाया जाएगा। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पुतला जलाने के सवाल पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब-जब मेरा पुतला जलेगा, मेरा कद व उम्र बढ़ेगा।

टिप्पणियाँ