नेवरी के हिमालय पब्लिक स्कूल में A.T.L रोबोटिक लेब का शुभारंभ
~ हाटपिपलिया नेवरी ~
क्षैत्र में आधुनिक एवं गुणात्मक शिक्षा विकास के लिए निरंतर प्रयासरत संस्था हिमालय स्कूल नेवरी इस वर्ष विज्ञान नवाचार एवं कौशल विकास | हेतु भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना अटल टिंकरिंग रोबोटिक लेब जो कि, क्षैत्र की प्रथम लेब है, जिसकी शुरुआत की । साथ ही संस्था के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छेत्र विधायक मनोज चौधरी रहे जहां लेब की शुरुवात की गई तथा 10th 12th में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा उनके माता-पिता का स्वागत किया गया साथ ही बच्चों द्वारा मॉडल बनाए व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए ।
स्वागतातुर : शिक्षक परिवार एवं समस्त छात्र/छात्राएँ
विनीत : प्राचार्य हिमालय स्कूल नेवरी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें