MP में 5 की मौत: भोपाल में पानी के गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, CM ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान, यहां सड़क हादसे में सरपंच समेत 2 लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ
भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के बर्री स्टेडियम के पीछे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई है. सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताया है. 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं मंदसौर जिले में तेज रफ्तार कार के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल है. मरने वाले में एक सरपंच भी शामिल है
भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के बर्री स्टेडियम के पीछे पानी के गड्ढे में डूबने वाली तीनों बच्चियां पादरी मोहल्ले के रहने वाली थी. बताया गया कि तीनों परिवार से छिपकर गड्ढे में नहाने गई थी. तीनों के शव निकाल लिए गए हैं. तीनों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है. इनमें से एक लड़की अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें