मोबाइल पर बात करते चौथी मंजिल से गिरने से मौत:नेवी की तैयारी करने महेश्वर से आया था स्टूडेंट, नौका विहार का चैम्पियन था

 इंदौर के भंवरकुआं इलाके में बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। 

हादसा तब हुआ जब वह मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक उसका संतुलना बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। उसे साथी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। 18 वर्षीय छात्र महेश्वर से इंदौर में नेवी की तैयाीर करने आया था।मोबाइल पर बात करते चौथी मंजिल से गिरने से मौत:नेवी की तैयारी करने महेश्वर से आया था स्टूडेंट, नौका विहार का चैम्पियन था

TI शंशिकात चौरसिया के मुताबिक घटना पिपल्याराव की है। यहां रजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में युवराज (18) पुत्र योगेश गेहलोत किराये से रहता था। रात करीब साढ़े नौ बजे के लगभग वह छत पर मोबाइल से बात कर रहा था। इस दौरान मुंडेर के यहां संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा। उसकी चीख सुनकर बिल्डिंग के अन्य लोग बाहर पहुंचे। जहां सड़क पर युवराज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल भेजा गया। यहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

नेवी की कर रहा था तैयारी

युवराज मूल रूप से महेश्वर का रहने वाला है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में छोटी बहन है वही पिता योगेश समाज के अध्यक्ष होने के साथ ही किसानी का काम करते थे। कुछ माह पहले ही इंदौर आया था। यहां एक निजी एकेडमी में पढ़ाई करते हुए वह नेंवी की इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा था।

नौका विहार में मिला था गोल्ड मेडल

पिछले साल महेश्वर में ही नर्मदा नदी में अंतरराज्यीय नौका विहार प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें युवराज को गोल्ड मेडल मिला था। वह स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह पढ़ाई में भी काफी होनहार था। उसका देश सेवा का सपना था। अंतिम संस्कार के लिये परिवार के लोग उसके शव को महेश्वर ले गए है।



टिप्पणियाँ