माता टेकरी की खुली 36 दान पेटियां:मां के नाम भक्तों के पत्र... मां मेरी नौकरी 10 या 20 लाख की लगा दें, गरीबों की मदद करूंगी

 

प्यारी माताजी मुझे अच्छे रास्ते पर चलने की सद्बुद्धि दाे, मैं पढ़-लिखकर अच्छी इंसान बनूं। मुझे 10 से 50 लाख रु. महीने की सैलरी मिले, जिससे गरीबाें की मदद कर सकूं। काॅलेज में टाॅप 5 में आऊं। मेरी दीदी आईएएस बनना चाहती हैं, दूसरी दीदी बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं, छाेटा भाई 10वीं में टाॅप करें। मम्मी-पापा हमेशा खुश रहें, काेई गम नहीं आए। मेरे कदम प्यार के रास्ते पर चल पड़े हैं, किसी गलत कदम पर मत ले जाना। इस प्रकार की भावनाएं भक्ताें ने नवरात्रि के दाैरान टेकरी वाली मातारानी के दरबार में लगी दान पेटी पत्र लिखकर व्यक्त की हैं।

माता टेकरी की खुली 36 दान पेटियां:मां के नाम भक्तों के पत्र... मां मेरी नौकरी 10 या 20 लाख की लगा दें, गरीबों की मदद करूंगी

दान पेटी से निकला भक्त का पत्र।

प्यारी माताजी मुझे अच्छे रास्ते पर चलने की सद्बुद्धि दाे, मैं पढ़-लिखकर अच्छी इंसान बनूं। मुझे 10 से 50 लाख रु. महीने की सैलरी मिले, जिससे गरीबाें की मदद कर सकूं। काॅलेज में टाॅप 5 में आऊं। मेरी दीदी आईएएस बनना चाहती हैं, दूसरी दीदी बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं, छाेटा भाई 10वीं में टाॅप करें। मम्मी-पापा हमेशा खुश रहें, काेई गम नहीं आए। मेरे कदम प्यार के रास्ते पर चल पड़े हैं, किसी गलत कदम पर मत ले जाना। इस प्रकार की भावनाएं भक्ताें ने नवरात्रि के दाैरान टेकरी वाली मातारानी के दरबार में लगी दान पेटी पत्र लिखकर व्यक्त की हैं।

                            यह भी देखे ☝

नवरात्रि पर्व खत्म हाेने के तीसरे दिन शुक्रवार काे माता टेकरी स्थित देव स्थान प्रबंध समिति भवन में 36 दान पेटियाें काे खाेला गया। इसमें रुपए, साेने-चांदी के जेवर, विदेशी मुद्रा के साथ ही मां के भक्ताें के पत्र भी आए हैं। सभी पेटियाें काे खाेल एक साथ रुपए गिनने के लिए ढेर लगाया। दान में 27 लाख 85 हजार 600 रुपयाें के साथ ही साेना-चांदी के जेवर, विदेशी करंसी और नाेटाें की गिनती तहसीलदार पूनम ताेमर की उपस्थिति में नायब तहसीलदार पूजा भाटी, शिवानी श्रीवास्तव की निगरानी में 2 राजस्व निरीक्षक, 84 पटवारी, 10 निर्वाचन विभाग के कर्मचारी, 9 बाबू और देव स्थान प्रबंध समिति के 5 कर्मचारियाें ने सुबह से शुरू की।

सूडान की करंसी भी निकली

आरआई लाखनसिंह ने बताया एक दान पेटी में 100 पाउंड का एक नाेट साउथ सूडान का भी निकला है। शनिवार और शुक्रवार काे अवकाश हाेने से अब गिनती साेमवार काे हाेगी। 10, 20 के नाेटाें के साथ ही चिल्लराें की गिनती शेष है। इसके अलावा ऑनलाइन दान भी श्रद्धालुओं ने किया है। इसकी गिनती साेमवार काे बैंक में पैसा जमा करने पर पता चलेगी। संभवत: इस बाद दान 50 लाख रुपए के पार हाेने की संभावना है।

भक्तों के ये पत्र भी आए

जय मां भगवती, मां जन्म तूने दिया, अब मुझे हर सुख मां तू देगी, दुनिया ने मजाक बनाया, मां अब तू मुझे मजबूत बना। तू मेरी आस जीवन भर रहूंगा साथ।

मैं तुझसे कुछ नहीं मांगती तुझे सब पता है। मां मेरे परिवार की हमेशा रक्षा करना, सद्बुद्धि देना। मां मैं किसी के सामने नहीं राेती, सिर्फ आपके सामने राेती हूं। मेरी लाज रखना।

नाेट पर लिखा जिंदगी

जीने के लिए सिर्फ एक ही जरूरत है, वह प्यार है, बाकी कुछ नहीं है।

सुबह से शाम तक चली गिनती

नाेटाें की गिनती सुबह 9.30 बजे शुरू हाेकर शाम 6 बजे तक चलती रही। तीन दिन पहले एक श्रद्धालु ने देव स्थान प्रबंध समिति काे दान में नाेट गिनने की मशीन दी थी। उसी मशीन से शुक्रवार काे नाेटाें की गिनती की गई। मनाेकामना पूरी हाेने पर श्रद्धालुओं ने दान पेटी में चांदी के छत्र, कान की बाली, पायजेब, बिछूड़ी, साेने के लाेंग सहित अन्य सामग्री डाली गई।

पिछले 5 साल में आया दान

वर्ष दान लाखाें में

2017 48.22 लाख

2018 36.25 लाख

2019 6.10 लाख काेराेना काल

2020 16.40 लाख काेराेना काल

2021 36.12 लाख

2022 27.85 लाख अब तक

(अनुमानित आंकड़े)




टिप्पणियाँ