कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई:मजदूरी करने के लिए निकला था युवक, 8 दिन बाद नाले के पास मिला कंकाल, बागली थाना क्षेत्र में 37 दिन में चौथे युवक की

चापडा देवास मध्य प्रदेश

बागली थाना क्षेत्र में लगातार युवाओं की लाश मिल रही है। इसी क्षेत्र में शनिवार को एक और युवक का कंकाल मिला है। युवक मजदूरी करने के लिए निकला था। 22 सितंबर को अवल्दी निवासी एक युवक की लाश बरझाई घाट में मिली थी, उसके 20 दिन बाद बरझाई घाट के सिपाही खोदरे में नानूखेड़ा के एक युवक का शव मिला था।

उसके बाद चापड़ा के एक युवक का शव कुआं में मिला था। अब शनिवार को भी गुराडियाकलां के एक युवक का शव मिला है। मुख्य बात यह है कि चारों मृतक की उम्र 20 से 30 वर्ष के दरमियान थी। समीपस्थ गांव गुराडियाकलां के लक्ष्मी नगर में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक का कंकाल शनिवार को पास के ही नाले में मिला।

कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस सहायता केंद्र चापड़ा के प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि

सुबह 11.30 बजे मुझे सूचना मिली कि गुराडियाकलां के पास स्थित सेवनिया नाला के बंदरिया घाट के

पास एक युवक सुबह 7 शाैच के लिए गया तो उसे नाले में एक कंकाल नजर आया। जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत को दी और उन्हीं के माध्यम से मुझे 11 बजे सूचना मिली।

सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा तो वहां पर एक कंकाल पड़ा हुआ था। जिसकी पहचान गुराडियाकलां के लक्ष्मी नगर निवासी बनेसिंह ने अपने भाई महेश पिता बरजोर सिंह राठौर के रूप में कपड़े के आधार पर की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

भाई बोला- कई बार महेश काम का बोलकर निकलता था, 4-5 दिन में घर लौट आता था मृतक के भाई बनेसिंह ने बताया कि मेरा भाई 22 अक्टूबर को घर से काम पर जाने का बोल कर गया था परंतु वापस नहीं आया। कई मर्तबा वह काम का बोलकर जाता था तो 4-5 दिन में आ जाता था, इसलिए हमने उसे ढूंढा भी नहीं। शनिवार को उसका कंकाल मिला है। मौका पंचनामा बनाने के बाद शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि यहां पर कंकाल का पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है। इसे इंदौर ले जाना पड़ेगा। समय अधिक होने के कारण शव को मर्चुरी रूम में रख दिया, जिसे सुबह इंदौर ले जाया जाएगा।

टिप्पणियाँ