देवास कलेक्टर का एक्शन:कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन अंजना राजावत छात्रावास की बच्चियों से चर्चा करती कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्माको किया निलंबित

 देवास कलेक्टर व पदेन संचालक जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा चन्द्रमौली शुक्ला ने कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन अंजना राजावत को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर के निर्देश पर कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा का निरीक्षण किया गया था। जांच प्रतिवेदन में अंजना राजावत (वार्डन) के विरुद्ध गंभीर अनियमितताएं एवं लापरवाहियां परिलक्षित पाई गई।

जिससे मध्‍य प्रदेश सिविल सर्विस (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास ननासा कन्नौद की वार्डन अंजना राजावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में राजावत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कन्नौद रहेगा।


छात्रावास की बच्चियों से चर्चा करती कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा
पत्रकार को पुलिस और जिलाबदर की धमकी देते हुए ऑडियो हुआ था वायरल

छात्रावास में पिछले कई दिनों से अनियमितता की शिकायत सामने आ रही थी। इसी के चलते खातेगांव के एक पत्रकार ने जब राजावत से कुछ जानकारी चाही, तो वार्डन पत्रकार पर भड़क गई। उन्हें कन्नौद टीआई के नाम का डर बताने के साथ जिलाबदर तक की धौंस देने लगी।

आदिवासी नेता ने की कठोर कार्रवाई की मांग

खातेगांव के आदिवासी रामदेव काकोड़िया का आरोप ही वार्डन का बच्चियों से व्यवहार ठीक नहीं है। राशन के बिलों में भी गड़बड़ी की आशंका है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं।

टिप्पणियाँ