शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा खातेगांव:शांतिमार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए सर्वसमाज के लोग, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा खातेगांव:शांतिमार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए सर्वसमाज के लोग, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
खातेगांव
गुरुवार को हुए विवाद को लेकर शनिवार को खातेगांव बंद का आह्वान किया गया था। जिसके चलते सम्पूर्ण नगर शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। दोपहर में श्रीकृष्ण मंदिर से राम मंदिर होते हुए शांति मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। वहीं महिलाओं की भी भारी तादाद रही।
नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शांति मार्च तहसील परिसर पहुंचा। जहां एसपी के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 10 नवंबर को खातेगांव के मुख्य बाजार में असामाजिक तत्वों ने दुकान में घुसकर कॉलेज छात्रा पर हथियार से हमला किया था। जिसके बाद संपूर्ण खातेगांव में भय और दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्दी से जल्दी सबक नहीं सिखाया गया, तो नगर खातेगांव में बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होगें और आगे भी इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।
इसे रोकने के लिए नागरिकों के ओर से नगर को शांतिपूर्ण तरीके से बंद किया गया। नागरिकों की ओर से मांग की गई कि मामले में शामिल असमाजिक तत्वों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। फिर वो चाहे किसी भी समाज, वर्ग या समुदाय के हों। ताकि नगर का माहौल फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण हो सके।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो नगर का माहौल और ज्यादा खराब हो सकता है। एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत ने शांति मार्च में शामिल लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 48 घंटों में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कानूनी रूप से कठोरतम कार्रवाई आरोपियों पर की जाएगी।
नगर बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके मद्दे नजर एएसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी ज्योति उमठ, खातेगांव, कन्नौद और बागली ब्लॉक के लगभग 10 थानों के टीआई समेत करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें