CM बोले- खाद को लेकर कुछ लोग अराजकता फैला रहे:शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा- खाद को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे
CM बोले- खाद को लेकर कुछ लोग अराजकता फैला रहे:शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा- खाद को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे
मध्यप्रदेश में खाद की कमी को लेकर हो रही सियासत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को घेरा है। बिना नाम लिए सीएम ने कहा- कुछ लोग खाद को लेकर अफवाह और भ्रम का माहौल बनाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे। सीएम ने शनिवार को वीडियाे जारी किया। पढ़िए और क्या कहा-
'प्रदेश में लगातार खाद की आपूर्ति की जा रही है। हम खाद की कमी नहीं आने देंगे। तकनीकी कारणों से बीच में थोड़ी दिक्कत आई थी। खाद की उपलब्धता है। मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं। आप बिल्कुल चिंता न करें। जरूरत के अनुसार खाद मिलेगी। कुछ लोग अफवाह और भ्रम फैलाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से हम सख्ती से निपटेंगे। गड़बड़ करते हुए पाया जाएगा, तो कार्रवाई होगी। आप आश्वस्त रहें आपको पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
खाद संकट को लेकर विपक्ष कर रहा घेराबंदी
चंबल, मालवा से लेकर विंध्य और बुंदेलखंड में खाद की आपूर्ति को लेकर किसान परेशान हैं। कई जिलों में किसान प्रदर्शन, चक्काजाम तक कर चुके हैं। प्रदेश में खाद के संकट पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। देवास, शिवपुरी, निवाड़ी, शाजापुर, रतलाम, इंदौर, धार समेत अन्य जिलों में खाद वितरण को लेकर किसान प्रदर्शन कर चुके हैं। विपक्ष भी खाद संकट के बहाने सरकार और प्रशासन को घेर रहा है। इधर, सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है।
देवास जिला कलैक्टर ने खाद को लेकर क्या कहा यह भी देखे
राजगढ़ में खाद की कालाबाजारी का VIDEO
राजगढ़ में किसान को खाद के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। किसान हर रोज खाद वितरण केंद्र पर खाद मिलने की आस को लेकर पहुंचते हैं। कुछ किसानों को ही खाद उपलब्ध हो पाती है। कई बार तो एक भी किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है, जबकि किसानों के लिए जिले में पर्याप्त खाद की खेप पहुंच रही है। इस खाद की खेप में सेंध लगाते हुए मिलीभगत कर कुछ लोग खाद को खाद वितरण केंद्र से मुनाफाखोरी करने के लिए खाद को थोड़े ज्यादा कीमत में खरीद कर रख लेते हैं, जिसके बाद खाद के कट्टो को महंगे दामों में जरूरतमंद किसानों को बेच कर मुनाफा कमा लिया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर....
राजगढ़ जिले में खाद के लिए परेशान होते किसान
खाद संकट की हकीकत:प्रशासन का दावा, जिले में खाद पर्याप्त, जबकि हर तरफ किसानों की लगी कतारें
राजगढ़ जिले में पिछले 1 सप्ताह से यूरिया खाद का संकट बना हुआ है। सहकारी समिति हो या प्राइवेट दुकान। यहां किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। खाद संकट को लेकर एक तरफ प्रशासन का दावा है कि हमारे पास जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता है, वहीं दूसरी तरफ किसानों की भीड़ खाद के लिए रोजाना संघर्ष कर रही है। ऐसे में भास्कर द्वारा खाद संकट को लेकर पड़ताल की गई। इस पड़ताल में सामने आया कि जिले में मांग के अनुसार खाद तो आया, लेकिन उसे समय से किसानों को उपलब्ध नहीं कराया गया।
खाद संकट को लेकर किसानों के साथ खडे़ विधायक मनोज चावला
खाद संकट को लेकर किसानों के साथ खडे़ विधायक मनोज चावला
आलोट विधायक पर केस दर्ज
रतलाम जिले में खाद की किल्लत को लेकर आलोट विधायक मनोज चावला के विरोध प्रदर्शन के बाद आलोट थाना पुलिस ने विधायक और अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल आलोट में यूरिया वितरण में सर्वर के नही चलने से परेशान हो रहे किसानों को विधायक मनोज चावला यूरिया दिलवाने पहुंचे थे । जहां गोदाम का शटर खोलते ही लोगों ने यूरिया की बोरियां लूट ली । यूरिया वितरण केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत आलोट थाना पुलिस ने इस मामले में मनोज चावला , पूर्व कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें