चलती ट्रेन से उतरते समय महिला गिरी, VIDEO:उज्जैन रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रेन में बैठी, ट्रैक में गिरने से पहले GRP ने खींचा
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक दिलदहलाने वाला VIDEO सामने आया है।
यहां चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला नीचे गिर गई। वह ट्रैक पर गिरने ही वाली थी कि वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने दौड़कर उसे बाहर खींच लिया। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
31 अक्टूबर शाम 7:30 बजे की है। जयपुर से चलकर इंदौर जाने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस (12466) उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 1 पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन में एक महिला सामान लेकर सवार हो गई। ट्रेन जब चलने लगी तो अचानक से वह सामान लेकर नीचे उतरने लगी। जैसे ही उसने एक पैर प्लेटफॉर्म पर रखा, उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। महिला ट्रैक की ओर खिंचने लगी। इस दौरान वहां मौजूद जीआरपी की शिल्पा और मोनिका दौड़ीं। उन्हें दौड़ता देख पुलिसकर्मी यादराम राठौर भी भागे। तीनों ने महिला को बाहर खींचा और उसकी जान बचाई। महिला इसके बाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गई।
सप्ताह में यह दूसरी घटना
26 अक्टूबर और 14 मई 2022 को भी ऐसा ही मामला सामने आया था। कई बार यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें