अभिनेता कार्तिक आर्यन इंदौर में:इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बोले ; मुझे इंदौर के पोहे-जलेबी पसंद, TI मॉल भी पहुंचे
अभिनेता कार्तिक आर्यन इंदौर में:इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बोले ; मुझे इंदौर के पोहे-जलेबी पसंद, TI मॉल भी पहुंचे !
अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शाहजादा के प्रमोशन के लिए इंदौर आए। वे शुक्रवार शाम 4 बजे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ऑर्गेनाइज किए गए इवेंट में कार्तिक ने इंडेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के सभी स्टूडेंट्स से मुलाकात की और जमकर डांस भी किया। कार्तिक
अपनी आने वाली फिल्म शाहज़ादा के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि उन्हें इंदौर के पोहे-जलेबी बेहद पसंद हैं। आज भी उन्होंने इंदौर आकर इनका लुत्फ लिया।
इंडेक्स इवेंट मोमेंट
- शहजादा फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं से अपील की कि वह उनकी फिल्म जरूर देखें।
- कार्तिक ने कहा, जो लोग सिंगल है वह लोग भी यह फिल्म देखें। अपने माता-पिता को साथ में ले जाएं।
- स्टेज से उतर कर कार्तिक छात्र-छात्राओं से मिले, उन्हें ऑटो ग्राफ दिए और सेल्फी भी ली।
- स्टेज पर एक छोटी सी बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।
- कार्तिक ने कहा कि मेरी फिल्म भूलभुलैया, प्यार का पंचनामा की तरह शहजादा भी हिट होगी और दर्शकों को बहुत मजा आएगा।
10 फरवरी को आ रही कार्तिक की नई मूवी शहजादा
शहजादा का फर्स्ट लुक हुआ आउट:एक्शन अवतार में दिखे कार्तिक आर्यन, 10 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म शहजादा का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। बर्थडे के मौके पर कार्तिक ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म का लुक रिवील किया है। 58 सेकेंड के इस फर्स्ट लुक में कार्तिक आर्यन दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत एक आलीशान पैलेस से होती है, जिसमें कार्तिक घुड़सवारी करते हुए एंट्री लेते हैं। इस दौरान कार्तिक कहते हैं- 'जब बात फैमिली की आए तो डिस्कशन नहीं करते हैं, तब एक्शन करते हैं।' इस डायलॉग के साथ कार्तिक गुंडों की पिटाई करना शुरू कर देते हैं।
वीडियो का वो सीन सबसे जबरदस्त है, जिसमें कार्तिक सिगरेट पीते हुए सिर पर गमछा बांधे एंट्री लेते हैं। यह सीन साउथ फिल्म की वाइब्स देता है। बता दें कि शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जिसका डायरेक्शन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर भूमिका में हैं। फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में...
कार्तिक के लिए 2022 काफी अच्छा रहा है। उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया है। आने वाले साल में कार्तिक कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। 2 दिसंबर को उनकी फिल्म फ्रेडी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। कुछ दिनों पहले ही कार्तिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्टन इंडिया का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसके अलावा उन्हें आशिकी 3 और हेरा फेरी 3 के लिए भी फाइनल कर लिया गया है।
इससे पहले भूलभुलैया-2 का प्रमोशन करने 20 मई को इंदौर आए थे कार्तिक
इंदौरी फैंस के साथ थिरके कार्तिक-कियारा:पोहा-जलेबी खाई, कार्तिक को गुलाब देकर रो पड़ी उनकी जबरा फैन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बुधवार को इंदौर आए। वे उज्जैन रोड स्थित निजी यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचे और वहां स्टूडेंट्स से मिले। सुबह 11.30 बजे से इंतजार कर रहे अपने फैंस से उन्हेांने कुछ देर बातें की। कार्तिक ने कहा- हम कई शहरों में जाते हैं। लोगों से मिलते हैं। मैं जो यहीं ग्वालियर से हूं तो एमपी के कई शहर घूमा हूं, लेकिन इंदौर में जो गर्मजोशी है, वह कहीं नहीं। आप लोग इतनी धूप में हमारा इंतजार सुबह से कर रहे हैं। यह और कहीं नहीं होता। कार्तिक आर्यन की फीमेल फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। कॉलेज की कई स्टूडेंट्स भी सुबह 11.30 से दोपहर 3 बजे तक तेज धूप में इंतजार करती रहीं। एक फैन कार्तिक को गुलाब का फूल देने स्टेज पर गई तो कार्तिक को रूबरू देख रो पड़ी।
कार्तिक आर्यन से जुड़ी ये खबरें...
कार्तिक ने एक फिल्म के लिए थे 20 करोड़ रुपए:बोले- वो मेरे मेहनत के पैसे थे, मैं अपने प्रोड्यूसर्स के 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं
कार्तिक ने कहा मैंने इस फिल्म की शूटिंग कोरोना के समय की थी। पर क्या मैं ऐसे अपनी फीस डिसकस कर सकता हूं? पर हां वो फिल्म (धमाका) ऐसे बनी, जिसमें 10 दिन का ही शूट था। वो मेरे मेहनत के पैसे थे और मैं अपने प्रोड्यूसर्स के 10 दिनों में क्या, 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं, तो ये तो बनता है।
#DKDMP #INDORE #MP #KARTIKAARYAN
#INDEX #MEDICAL
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें