एड शूट के लिए देवास पहुंचे एक्टर गाेविंदा: शूटिंग देखने बड़ी संख्या में फैंस जामगोद पहुंचे, नहीं मिली फार्म हाउस में एंट्री !

एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक्टर गोविंदा सोमवार को शहर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम जामगोद पहुंचे। वे यहां पशु आहार प्रोडक्ट की शूटिंग के लिए आए हैं। जामगोद में एक फॉर्म हाउस पर उन्होंने शूटिंग भी की। गोविंदा को देखने के लिए यहां लोगों का जमावड़ा लग गया, लेकिन फॉर्म हाउस पर किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

सूत्रों के अनुसार गोविंदा पशु आहार प्रोडक्ट की शूटिंग के लिए आए हैं। यह प्रोडक्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पशु आहार कंपनी का है। गोविंदा इस प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। जानकारी मिलते ही उनके फैंस सुबह से ही उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन शूटिंग की व्यस्तता के चलते गोविंदा उन्हें समय नहीं दे पाए।

टिप्पणियाँ