थाना नीमच सिटी को मिली एक और बड़ी सफलतस चोरी की 20 टन सोयाबिन मय ट्रक (किमती 15,00,000 रूपये) के जप्त 02 आरोपी गिरफ्तार
-दिनांक 25.08.23 को फरियादी शहजाद पिता वहिद मेव निवासी मल्हारगढ़ ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 24.08.2023 को मैं मन्दसौर मण्डी से व्यावारी की सोयाबीन की 230 बोरी लेकर धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में खाली करने के लिये आया था। मैने अपनी ट्रक को खाली करने के लिये धानुका सोया फैक्ट्री मे नम्बर लगाया तो मेरा नम्बर दिनांक 25.08.2023 को आना बताया तो मैं अपनी ट्रक को पार्किंग में खड़ा कर के चला गया था सुबह वापस आया तो मैने जहां पर सोयाबीन से भरा ट्रक खड़ा किया था वहां पर नही मिला इधर उधर तलाश किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात आरोपी सोयाबीन की 230 बोरी (20 टन) सहीत ट्रक कुल किमती करीबन 15,00,000 रूपये का माल चुराकर ले गया । रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 501 / 2023 धारा 379 भादवि का कायम किया गया। घटना कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित तालानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदीया के नेतृत्व में टीम गठीत कर जल्द से जल्द प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया. उक्त गठीत टीम द्वारा अपने मुखबीर सुचना को मजबूत कर एवं तकनिकी साक्ष्य तथा घटना दिनांक को धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में सोयाबीन खाली करने आये ट्रक ड्रायवरो की जानकारी प्राप्त करते एक अन्य ट्रक के ड्रायवर आजाद पिजा रज्जाक निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिदं थाना भिलवाडा की घटना दिनांक को अन्य स्थानो पर आवाजाही होने से संदेह उत्पन्न होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते अपने एक और अन्य साथी कैलाश पिता सत्यनारायण शैली निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिद थाना भिलवाड़ा के साथ मिलकर घटना में चारी गया उक्त ट्रक सोयाबीन सहीत चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की लगातार मण्डीयो मे अवकाश होने तथा अधिक मात्रा मे सोयाबीन होने से किसी भी छुटकर व्यापारी द्वारा नहीं खरीदने के कारण ट्रक को चोरी करने के बाद राजस्थान तरफ जंगल में छिपाकर रख दिया था तथा मण्डी खुलने का इंतजार कर रहे थे। उक्त दोनो आरोपीयो की निशादेही से चोरी गया सोयाबीन की 230 बोरी सहीत ट्रक कुल किमती करीबन 15,00,000 रुपये का माल जप्त किया गया।
इस प्रकार थाना नीमच सिटी कि टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये बाद घटना के सतत एव प्रभावी कार्यवाही करते हुए 04 दिन में चोरी किया गया 1500000 रुपये का मश्रुका बरामद करने में महती सफलता हासिल कि गई ।
उक्त सहारनीय कार्य में उ नि जयदीप राठौर प्रआर नीरज प्रधान प्रआर अजित सिंह प्रआर अनिल तोमर प्रआर ओम प्रकाश सांकला प्रआर प्रदिप शर्मा प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर लक्की शुक्ला और कुलदिप सिंह (सायबर सेल) आर चालक महेन्द्र की सहारनीय भुमीका रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें