स्कूली बच्चों से साफ कराया गया टॉयलेट-बाथरूम,लंबे समय से पढ़ाई की जगह शिक्षक करवा रहे थे साफ-सफाई

शहडोल के शासकीय स्कूलों की अव्यवस्था की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती है. ताजा मामला बुढ़ार विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरा के डोंगरिया टोला की प्राथमिक पाठशाला का है, जहां अध्ययनरत छात्राओं से पढ़ाई के बीच गंदगी से पटे शौचालय की साफ-सफाई करवाई जा रही है. मासूम बच्चे हैण्डपम्प से बड़े बर्तनों में पानी भरकर लाते और टॉयलेट की साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं. छात्रों ने बताया कि वो लंबे समय से टॉयलेट और बाथरूम साफ करते आ रहे हैं.शहडोल कलेक्टर वंदना वैध का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कुछ एक्शन लेता है.

धड़कन न्यूज MP 

टिप्पणियाँ