कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर पर फिर खड़े किए सवाल , दिया विवादित बयान
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर पर फिर खड़े किए सवाल , दिया विवादित बयान l
निर्मोही अखाड़ा राम मंदिर की लड़ाई शुरू से लड़ते आये हैं वे ही पूजा करते आये हैं फिर उन्हें हटा कर VHP ने राम मंदिर पर क़ब्ज़ा क्यों कर लिया? ८०-९० के दशक में VHP ने जो ₹१४०० करोड़ मंदिर निर्माण में चंदा उगाया था वह कहाँ गया? नरेंद्र मोदी जी वही VHP के करता धर्ता चंपत राय ने न्यास द्वारा उगाये चंदा से ज़मीन ख़रीदी घोटाले करोड़ों का घपला किया क्या आपने क्या उनसे पूछा? IT अधिकारी ने नोटिस दिया था उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें