नवनिर्मित शीतला माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ श्री राम कथा हूवा पूर्ण l
नवनिर्मित शीतला माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ श्री राम कथा 18 फरवरी को हूवा संपन्न l
![]() |
शीतला माता |
देवास जिले के ग्राम रोजड़ी में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ श्री राम
कथा व विशाल भंडारा 18 फरवरी से 22 फरवरी को संपन्न हुआ l आस पास के करीब 15 गांव से हजारों की संख्या में भक्त जन पधारे व भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर शोभा यात्रा में शामिल हुए आचार्य गुरुदेव माता बहने बड़े बुजुर्ग के साथ पूरे नगर में ढोल तासे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो की शीतला माता मंदिर में समाप्त हुआ l
व्यास परम गौभक्त राष्ट्रीय संत पंडित श्री मोहित राम जी पाठक ने गांव में उपस्थित सभी देश की रक्षा करने वाले फोजियों को सम्मान किया व रुद्राक्ष माला पहनाई l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें