बरोठा क्षेत्र में मकान से 19 पेटी देशी शराब जब्त l

 पुलिस की कार्रवाई: बरोठा क्षेत्र में मकान से 19 पेटी देशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार l

देवास में रात आबकारी अमले ने गांव बरोठा क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके के मकान से 19 पेटी देशी मदिरा की जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम बरोठा के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर देशी शराब बरामद हुई और मौके से महेश जागीरदार को पकड़ा गया।

जिसने मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 61750 रूपए बताया जा रहा है।

कार्रवाई में वृत्त प्रभारी देवास ब आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव व वृत्त प्रभारी टोंक खुर्द डीपी सिंह, मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, गोविंद, सनत ओझा आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी का विशेष

टिप्पणियाँ