शहर में निकाली गई खाटू श्याम यात्राः 501 भक्त लेकर निकले निशान, बाबा को किए अर्पित

 देवास शहर में निकाली गई खाटू श्याम यात्रा l 

 श्री खाटू श्याम सेवक प्रचार समिति के तत्वाधान में एकादशी के अवसर पर श्री खाटू श्याम निशान यात्रा बुधवार को स्थानीय खेड़ापति मंदिर से निकाली गई। यात्रा श्री खेड़ापति मन्दिर से प्रारम्भ हुई जो सयाजी द्वार, एबी रोड, जवाहर नगर होते हुए अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर पहुंची। यात्रा में 501 पवित्र निशान लेकर महिला व पुरुष शामिल हुए और मंदिर में जाकर बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पित गए।

यात्रा का शहर में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत भी किया गया। श्याम शर्मा खाटू श्याम मंदिर संस्थापक ने बताया कि खाटू श्याम भक्त शहर में यह खाटू श्याम बाबा की यात्रा 15 वर्षों से निकाल रहे हैं।

यात्रा खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ हुई जो अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची जिसमें हजारों श्याम भक्त शामिल हुए। मंदिर पर महाआरती का आयोजन भी किया गया। एकादशी के अवसर पर मंदिर में बुधवार को सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।

Dewas Dhadkan News MP 💥

टिप्पणियाँ