श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश आगमन से लेकर राजस्थान सीमा में पहुंचने तक श्री विश्वजीत सिंह चौहान ने किया भव्य स्वागत।

देवास / कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंचने से लेकर देवास होते हुए रतलाम सैलाना पहुंचने तक प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव व देवास मार्केटिंग सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने पूरे मार्ग पर होर्डिंग पोस्टर लगाकर अपने सैकड़ो साथियों के साथ श्री गांधी का भव्य स्वागत किया एवं यात्रा में भाग लिया।


 यात्रा के साथ चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने भी श्री चौहान के द्वारा किए गए स्वागत की प्रशंसा की, राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा का भी विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा बुराहनपुर से लेकर आगर तक भव्य स्वागत किया गया था ,विश्वजीत सिंह चौहान ने श्री राहुल गांधी से भेंट करते हुए उनसे अनुरोध किया कि आगामी समय में होने वाले लोकसभा व अन्य चुनाव में अधिकांश युवाओं को मौका दिया जाए।

भवदीय विश्वजीत सिंह चौहान अध्यक्ष-देवास मार्केटिंग सहकारी संस्था

टिप्पणियाँ