बागली श्री भोमिया जी मंदिर पर हो रहा है भागवत कथा का आयोजन कथा वाचक संत श्री कमल किशोर जी नागर l

श्री भोमिया जी महाराज बागली देवास मैं समस्त राम भक्त और गोभक्त मित्र मंडल तथा पुलिस विभाग एसडीओपी मैडम कमला देवी भार्गव के तत्वाधान में 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2024 तक रोज 12:00 बजे श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन भोमिया जी मंदिर पर हो रहा है भागवत कथा पंडित संत श्री कमल किशोर जी नगर के द्वारा की जाएगी 

पधारो संत गुरु दाता भयो आनंद और प्रभु तेरे द्वारा न छूट छूट जाए संसार

मन धीरज क्यों ना करें जैसे भजन से श्रोताओं के मन में उतरने वाले पंडित संत श्री कमल किशोर जी नगर 26 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना 12:00 बजे भोमिया जी महाराज में कथा वाचन करेंगे इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए श्री लच्छू भैया पाटीदार ने अपने खेत में तैयारी शुरू कर दी है समस्त भक्त जनों के सहयोग मैं इस आयोजन ने एक विशाल रूप धारण कर लिया है 

आयोजन में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक यातायात की व्यवस्था श्री विपिन शिवाय मित्र मंडल को दी गई है विपिन शिवहरे मित्र मंडल बागली क्षेत्र में कई आयोजन में अपना समर्थन देता है कुछ समय पूर्व जटाशंकर मेले में फ्री जलेबी और फ्री झूले बच्चों के मनोरंजन का केंद्र रहा या आयोजन भी विपिन मित्र मंडल द्वारा किया गया था छतरपुरा बागली देवास निवासी लच्छू भैया पाटीदार का कहना है कि धर्म एवं अध्यात्म के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण साधन है हर व्यक्ति यह ज्ञान अमृत लेकर अपने जीवन को सार्थक बन सकता है मेरी समस्त क्षेत्र के भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि वह इस श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में पधारे और भागवत कथा का आनंद ले l

कथा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है सभी अपने अपने सामर्थ के हिसाब से तन मन धन का सहयोग कर रहे है l

बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर।                                                      प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ