चापड़ा में हुआ जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
चापड़ा बागली जिला देवास लोकसभा चुनाव की घोषणा अभी कुछ समय पूर्व ही हुई है और हर तरफ चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है सभी पार्टियों के दौर शुरू हो गए हैं आज दिनांक 16 मार्च को चापड़ा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय चुनाव कार्यालय बागली विधानसभा को उपहार के रूप में दिया है यह केंद्रीय चुनाव कार्यालय चापड़ा मैं बनाया गया इस कार्यालय का शुभारंभ बागली तहसील विधायक श्री मुरली जी भंवरा द्वारा किया गया श्रीमान विधायक जी के साथ बागली से श्रीमान कमल जी यादव श्रीमती सीमा यादव श्री गोविंद जी यादव श्री चंदन नटेरिया जी
श्री दयाराम जी मुकुंदगढ़ और समस्त भाजपा वरिष्ठ सदस्य की उपस्थित कार्यालय पर देखने को मिली
![]() |
Ad..... |
चापड़ा चौराहा चार रस्ता से मिला है इंदौर बागली देवास नेमावर इसलिए चुनाव की दृष्टि से चापड़ा केंद्र भाजपा के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है लोकसभा चुनाव में लगने वाली चुनावी सामग्रियां और लगातार चल रहे चुनावी दौरे चापड़ा केंद्र का मुख्य बिंदु रहेंगे भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी में लगे हैं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से संपर्क लगातार किया जा रहा है और जनसंपर्क जारी है
![]() |
विधायक श्री मुरली जी भंवरा |
बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर
प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें