धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति हाटपीपल्या के करनावद की हटना।
धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति हाटपीपल्या के करनावद की हटना।
जिले के हाटपीपल्या थाने के अंतर्गत आने वाले करनावद क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद हाटपीपल्या पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे करनावद वार्ड क्रमांक 10 निवासी गुड्डी बाई उम्र 40 की उसके पति श्याम द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपी पति श्याम हत्या के बाद से ही फरार हो गया। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्रांरभिक जांच में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें