अजब एमपी की गजब कहानी बुजुर्ग दादी को पीटने वाले कलयुगी पोता

 बुजुर्ग दादी को पीटने वाले कलयुगी पोता और बहु को थाना जहांगीराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार l

थाना जहांगीराबाद की सराहनीय कार्यवाही वीडियो वायरल होने के बाद थाना जहांगीराबाद की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई थी


थाना जहांगीराबाद और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को भोपाल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया

वीडियो वायरल होने के बाद से दोनों ही आरोपी भोपाल छोड़ने की फिराक में थे भोपाल छोड़ने से पहले जहांगीराबाद पुलिस की आये गिरफ्त में

आरोपी दीपक सेन और उसकी पत्नी पूर्व में भी अपनी बुजुर्ग दादी मां को प्रताड़ित कर चुके हैं l

दादी को प्रॉपर्टी के लिए डंडों से पीटा झांसी से 5 महीने पहले भोपाल लाया था पोता; उसने मुंह दबाया, पत्नी पीटती रही l

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

माता-पिता और दादा-दादी के लिए बच्चे 'बुढ़ापे की लाठी' यानी

सहारा होते हैं, लेकिन भोपाल के जहांगीराबाद में एक पोते ने प्रॉपर्टी

के लालच में अपनी पत्नी के साथ मिलकर बूढ़ी दादी को जमकर

प्रताड़ित किया। घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह

अपनी पत्नी संग दादी को हाथों और डंडे से बेरहमी से पीटता दिख

रहा है। दर्द से दादी की चीख निकलने लगती तो पोता उनका मुंह दबा

देता है। यह वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ