देवास बागली धूम धाम से मनाया होली पर्व l
देवास बागली
बागली तहसील होलिका दहन के इस पावन अवसर पर नगर में कई जगह होलिका दहन किया गया होली का त्योहार खुशियों और रंगों का त्यौहार है रंगों से भरे इस त्यौहार के बीच भोमिया जी महाराज में भागवत कथा का शुभारंभ कल से होने जा रहा है और आज दिनांक 25 मार्च होली के शुभ अवसर पर चंपा बाग अखाड़ा हनुमान मंदिर पर सुंदर कांड और भजन संध्या का अभूतपूर्व आयोजन रखा गया महा आरती और प्रसाद वितरण के बाद
भक्तों ने गुलाल और रंगों से जमकर होली खेली युवा नेता दिलीप जी गुर्जर भी इष्ट मित्रों के साथ चंपा बाग मे भक्ति गीतों से संगीत मय हो रहे इस वातावरण में रंगों से अपने इष्ट मित्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए मीठे मीठे भजनों के साथ श्रोतागण अपने आप को रोक ना सके और मस्ती में झूम उठे चंपा बाग अखाड़ा बागली नगर का प्राचीन अखाड़े में से एक है इस
अखाड़े के बीच स्थित भगवान मनकमलेश्वर हनुमान जी महाराज सब की मनोकामना पूरी करते हैं प्राचीन मंदिर होने के कारण मंदिर का निर्माण काफी समय से चल रहा था जो की लगभग पूरा हो चुका है शेष है अखाड़ा जो की आज जर्जर स्थिति में आ गया है किंतु यह प्राचीन स्मारक क्षेत्र के कई युवाओं के हौसले बुलंद करता है प्रतिदिन व्यायाम कर अपने शरीर को पत्थर जैसा मजबूत बनाने की सीख इस स्मारक को देखकर मिलती है अखाड़े में आकर क्षेत्र के कई समाज के युवा प्रतिदिन व्यायाम करते हैं
संयोजक संजू भैया शर्मा संजू भैया वर्मा मित्र मंडल
बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर
प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें