बागली क्षेत्र में तेजी से बढ़ती बीमारी का प्रकोप l
देवास जिले के बागली छेत्र में आंखों में जलन जोड़ों में दर्द बुखार पेट दर्द उल्टी दस्त से मरीज परेशान है l
अगर आप कारण पूछे तो कारण है लगातार बढ़ रहा तापमान जलती हुई गर्मी और फसलों की कटाई के कारण ग्रामीण और शहरी रहवासी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे मच्छर
विशेषज्ञों की माने तो यह समय मच्छरों के प्रजनन कर अपनी संख्या दोगुनी से चारगुनी करने का सही समय है गर्मी और बारिश के समय मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है जो हमें अपना शिकार बनाकर कई बीमारियों को जन्म देते हैं डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जीका वायरस से ग्रस्त मरीज रोजाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली आ रहे हैं रात होते ही कानों के पास गुनगुन करते यह मच्छर आपका चेन सुकून छीन लेते हैं और कई अनचाही बीमारी दे जाते हैं क्षेत्र में लगातार नगर पालिका द्वारा बागली क्षेत्र में मच्छरों से निवारण को लेकर गाड़ी से केमिकल का दुआ करवाया जाता है प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे हैं इन प्रयासों से इनकी संख्या में कमी तो आई है समय-समय पर
स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है बागली नगर और आसपास क्षेत्र में पानी के कई स्रोत है जहां पानी जमा होता है इसी जमा पानी में यह मच्छर अपने अंडे देते हैं मानव अपने आसपास हो रही गंदगी और कीचड़ की रोकथाम कर कई बीमारियों से अपने परिवार और समाज की रक्षा कर सकता है नल पानी की टंकियां हेड पंप और कुआं के आसपास जमा हुआ गंदा पानी मलेरिया और कई बीमारी फैलने वाले मच्छरों का ठिकाना है इन स्थानों को चिन्हित कर समाप्त किया जाना चाहिए घरों में मच्छर भगाने की अगरबत्ती मार्टिन आदि किसी सामग्री का इस्तेमाल कर बच्चों को इन खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है पाटीदार पैथोलॉजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे यहां रोज मरीज द्वारा दिए जाने वाले सैंपल की संख्या बढ़ रही यह वातावरण बदलने के कारण मच्छरों का और कई बीमारियां का प्रकोप क्षेत्र के आसपास के इलाकों में फैल रहा है जिसका मुख्य स्रोत मच्छर ही बताया गया है
बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें