पंडित कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा में उमड़ा जनसैलाब l

बागली देवास 

श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव बागली क्षेत्र में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाया जा रहा है भागवत कथा के मुख्य संयोजक मैडम सृष्टि भार्गव एसडीओपी पुलिस विभाग बागली है l

आज भागवत ज्ञान गंगा का चौथा दिन था भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली पंडित कमल किशोर नागर जी के मुख से भागवत सुनने के लिए कई भक्तगण आज पंडाल में एकत्रित हुए दूर-दराज से बड़ी-बड़ी संख्या में आते भगत आज चौथे दिन पंडाल से बाहर तक देखने को मिली भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण पंडाल पूर्ण रूप से भर चुका था काफी लोग बाहर धूप में खड़े होकर ही भागवत गीता का आनंद ले रहे थे मेला जैसा माहौल रहा एक लाइन में क्रमबद्ध कई दुकानें भागवत पंडाल के आसपास देखने को मिली 

मुख्य संयोजक मैडम सृष्टि भार्गव एसडीओपी पुलिस विभाग

पंडित कमल किशोर नागर l

जीवन में जो भी सपना देखा पूरा होना चाहिए भले नींद पूरी हो या ना हो माता-पिता की सेवा से ही परमात्मा मिलते हैं जीवन में जैसे निर्वस्त्र इंसान आया था वैसे ही उसे इस दुनिया से जाना है तो घमंड किसका 


जैसे थे वैसे ही भगवत गीता जीवन में आपको श्री हरि चरणों को प्राप्त करने की राह दिखाती है  कलयुग के इस समय में सच्चे गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान से परमात्मा का मिलन संभव है और श्रीमद् भागवत कथा ही इसका एकमात्र स्रोत है l

यातायात की संपूर्ण व्यवस्था विपिन शिवर मित्र मंडल को 26 मार्च से ही सौंप गई है भक्तों और गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है संख्या बढ़ाने के कारण यातायात और आवागमन में बाधा ना हो इसलिए विपिन शिवाय मित्र मंडल अपना पूर्ण योगदान श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव में दे रहे हैं कई श्रद्धालु गण पंडाल में भक्तों को इस प्रचंड गर्मी में ठंडा शीतल जल पिलाते हुए नजर आए मानव सेवा ही प्रभु सेवाएं l

बागली से धड़कन न्यूज रिपोर्टर प्रभाकर त्रिपाठी की रिपोर्ट l

Dhadkan News MP 💥


टिप्पणियाँ