सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक के साथ लूट करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार l

ग्राम तालोद एव जामगोद के बीच हुई लुट का खुलासासेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक के साथ लूट करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार 

संक्षिप्‍त विवरण :- दिनाक 1.5.24 के शाम करीबन 6.30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच तलाई के पास रास्ते में सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक फरियादी हरेन्द्र सिंह पिता सूरज सिंह ठाकुर जाति सेंधव उम्र 45 साल निवासी तालोद के ग्राम जामगोद कार्यालय से अपनी मोटरसायकल क्र. MP41.ML.3095 से बेल्ट वाले बेग मे 17,09,000 रु रखकर ग्राम तालोद जाते समय पल्सर मोटर साइकिल पर आये तीन अज्ञात बदमाशो ने सर में डंडा मारकर घायल कर रुपयों से भरा बैग लुट कर ले गए । घटना की सूचना मिलते ही तत्‍काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सोनकच्छ श्री श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में तत्‍काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्‍थल का सुक्ष्‍मता से निरीक्षण किया गया । उक्‍त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना सोनकच्छ में अपराध क्रमांक 263/2024 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय,भापुसे के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री जयवीरसिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा मांडवे के निर्देशन में 03 विशेष टीमो का गठन किया गया । मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये । 

जप्‍त शुदा सामग्री :- नगदी 11 लाख रूपये,01 पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक,01 CT-100 मोटर साइकिल मोडीफाइड,03 मोबाइल फोन कीमती लगभग 12 लाख रूपये का मश्रुका जप्‍त ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

1.बाबा उर्फ़ महेंद्र सिंह पिता मांगी लाल फगुआ 40 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ ।

2.पंकज पिता बाबू सिंह साहेल 29 साल निवासी ग्राम दोलतपुर थाना सोनकच्छ ।

3.राजा उर्फ़ राजेंद्र पिता दिलीप बागवान 30 साल निवासी ग्राम गुराडिया हाथु थाना हाटपीपल्या ।

4.निलेश पिता रमेश सोलंकी 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।

5.दुर्गेश पिता कमल सरगरा जाति ढोली 22 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।

6.दीपक पिता पप्पू चौहान 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या 

आपराधिक रिकार्ड :-

1.बाबा उर्फ़ महेंद्र सिंह पिता मांगी लाल फगुआ 40 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ ।

सराहनीय कार्य :- उक्त सरहानीय कार्य में निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ,उनि.आर.के. शर्मा,उनि एस.एस.पटेल,आर विकास राजावत,सत्येन्द्र सोलंकी,श्याम बिहारी शर्मा,सुधीर,लक्ष्मन,रवि पाटीदार,सैनिक मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक केशव सिंह कुश्वाह,प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर,सचिन चोहान,आरक्षक योगेश कदम,मोनू राणावत साइबर सेल टीम देवास का सराहनीय योगदान रहा ।

टिप्पणियाँ