हाथों में कैंडल और न्याय की मांग करती निकली महिलाएं: मृतिका को श्रद्धांजलि देकर सौंपा ज्ञापन, सुसराल वालों पर हत्या का आरोप l

हाथों में कैंडल और न्याय की मांग करती निकली महिलाएं: मृतिका को श्रद्धांजलि देकर सौंपा ज्ञापन, सुसराल वालों पर हत्या का आरोप l

शाजापुर में हाथों में कैंडल और तख्तियां लेकर जब सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरी तो लोगों का ध्यान उनकी ओर चला गया। जिनके हाथों में पूजा को न्याय दिलाने की मांग से जुड़ी तख्तियां थी। आंखों में आक्रोश। जिसे लेकर महिलाओं ने हाईवे पर धरना भी दिया। इनके साथ अन्य समाज जन भी शामिल हुए और घटना को लेकर आक्रोश जताया। बीते दिनों ग्राम मेंहदी निवासी पूजा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मामले को लेकर पूजा के ससुराल वालों का कहना था कि गेहूं की बोरियां गिरने से उसकी मौत हुई है। जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इस घटना को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं धोबी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पहुंची। जहां सभी ने पूजा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला। जो धोबी चौराहा से शुरू होकर मां राज राजेश्वरी मंदिर पहुंची।

हाईवे पर दिया धरना, महिला को न्याय दिलाने अड़ी रही क्षत्राणियां महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिलाएं मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंची। इसके बाद मंदिर के सामने ही पुराने नेशनल हाईवे पर महिलाएं धरने पर बैठ गई। जिसके चलते करीब 15 मिनट तक हाई-वे पर यातायात बाधित हुआ। 

सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी, एसडीओपी व तहसीलदार और नायब तहसीलदार और पटवारी की टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश दी। इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।



टिप्पणियाँ