जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत:
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत: परिजनों ने चक्काजाम कर हंगामा किया, SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे l
देवास के जिला अस्पताल में शनिवार सुबह उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। मरीज शुभम पिता कमल श्री राजपूत (22) निवासी रोजड़ी को 27 जून को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसकी मौत हो गई l डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप
लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि हम परसों शुभम को देवास के जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां पर इस ब्लड की कमी बताई गई थी हमने उसका टेस्ट भी करवाया लेकिन डॉक्टरों ने सही से इलाज नहीं किया सिर्फ आश्वासन देते रहे कि इलाज चल रहा है और आज (29 जून) को उसे मृत बता दिया। जिला अस्पताल में हंगामा के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल तिराहे पर भी जमकर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया। उसके बाद करनी सेना के लोगों के साथ परिजन उज्जैन तिराहे पर पहुंचे और जाम कर दिया जिसे उज्जैन और इंदौर दोनों मार्गों पर कुछ देर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। परिजनों की मांग थी कि अस्पताल के डॉक्टर को मौके पर बुलाया जाए और स्पष्टीकरण मांगा जाए कि युवक की मौत कैसे हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें