हाटपिपलिया के पोनासा में तृतीय दिवस महाआरती भक्तो का जनशेलाब
देवास जिले की हाटपिपलिया तहसील के गांव पोनासा मैं हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय यज्ञ चल रहा है l
इसमें सुबह से यज्ञाचार्य चंद्रशेखर जी जोशी द्वारा हवन पूजन एवं दिन मे पं. विष्णु प्रसाद व्यास के प्रवचन एवं रात्रि में भगवान देव नारायण
की कथा प्रभुलाल पंडा के मुखारविंद से एवं हर शाम विशाल भंडारे का आयोजन होता है ! जिसमे आस पास के करीब 10 से 15 गांव के भक्त जन कथा में आते है और अपने जीवन को धन्य बनाते है l
धड़कन न्यूज MP 💫
जय श्री राम ♥️🙌
जवाब देंहटाएं