भोपाल– अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पति पत्नी करते थे शराब की तस्करी ।#dnmp #news #Bhopal

ब्रेकिंग अयोध्या नगर भोपाल – अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

अयोध्या नगर पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तस्करों को दबोचा।

पति पत्नी करते थे शराब की तस्करी।

आरोपियों से अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जप्त।

चोरी की गाड़ी पर करते थे तस्करी।

पुलिस ने गाड़ी समेत 55 लीटर शराब की जप्त।

मिसरोद क्षेत्र से चुराई थी तस्करी करने के लिए आरोपियों ने एक्टिवा गाड़ी।

पुलिस से बचने के लिए एक साथ एक वाहन में सवार होकर कर रहे थे पति पत्नी शराब की तस्करी,पकड़ाए।

अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे को मिली थी मुखबिर से सूचना।

सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा।

आरोपी पति पर थाना शाहपुरा, बागसेवनिया, मिसरोद और थाना हबीबगंज में अपराध है दर्ज।

मिसरोद थाने में पास्को एक्ट सहित आबकारी एक्ट के आधा दर्जन अपराध है आरोपी पति पर दर्ज।

टिप्पणियाँ