सड़क हादसे में हुई युवक की मौतः गुस्साए ग्रामीणों ने पांच वाहनों के कांच फोड़े, एक घंटे चक्काजाम किया
भोपाल रोड पर शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे के बाद एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मार्ग से निकलने वाले 5 वाहनों के कांच फोड़ दिए और सड़क पर चक्काजाम भी लगाया। जिसके कारण भोपाल रोड पर वाहनों की कतार लग गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बीएनपी पुलिस ने नाराज लोगों को समझाया। इसके बाद शव वाहन से मृतक का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पिता भागवत सिंह सिसोदिया निवासी खटांबा उम्र 25 वर्ष को शनिवार सुबह अपने घर से पूजन सामग्री लेने के लिए देवास के लिए निकला था।
तभी सेंट्रल इंडिया स्कूल के सामने उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया। मृतक अविवाहित था और आइएएस की तैयारी कर रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
इसलिए नाराज हुए ग्रामीण
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मृतक का शव मार्ग पर पड़ा था। लेकिन वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन चालक ने शव को जेसीबी से मार्ग के किनारे कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और चक्काजाम करने के साथ जेसीबी मशीन चालक को बुलाने की मांग करते रहे। साथ ही जिस जेसीबी चालक ने मृतक के शव को खींचा था, उस पर भी कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने समझाइश दी और आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीण माने।
पांच वाहनों के कांच फोड़े l
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर खड़े पांच वाहनों के पत्थर मारकर कांच फोड़ दिए। भोपाल से पीथमपुर जा रहे आइशर चालक शैलेन्द्र सिंह निवासी उत्तरप्रदेश ने बताया कि आगे जाम लगा था हमने हमारा वाहन रोक दिया था आगे से एक व्यक्ति आया और पत्थर मारने लगा एक मेरे हाथ में भी लगा। अब मेरी क्या गलती थी। वाहन का शीशा तोड़ दिया। वाहनों में एक बस भी शामिल थी जिसमें यात्रीगण बैठे थे। मामले में पुलिस का कहना है कि दो वाहनों के कांच फोड़े है जिस पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें