पुलिस थाने में बंद कर दलित दादी-पोते पर बरसाए डंडे, थाना प्रभारी सस्पेंड
MP News: कटनी शहर के इस Viral Video में एक महिला वहां मौजूद दो लोगों को डंडे से पीटती नज़र आ रही है l
कांग्रेस समेत विपक्षी दल के कई नेताओं ने वीडियो शेयर करके BJP सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी अरूणा वाहने को पद से हटा दिया गया है
मध्य प्रदेश के कटनी थाने में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक पुलिस थाने के CCTV फुटेज का सीन है, जिसमें एक महिला वहां मौजूद दो लोगों को डंडे से पीटती नज़र आ रही है. थोड़ी देर बाद कुछ पुलिस वाले भी नज़र आते हैं लेकिन उन्होंने भी कोई रहम नहीं दिखाई. उन्होंने भी डंडे बरसाना जारी रखा. दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे हैं. लेकिन दया और शर्म किसी भी वर्दीधारी को नहीं आ रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल के कई नेताओं ने वीडियो शेयर करके BJP सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर रेलवे पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कटनी रेलवे थाना प्रभारी अरूणा वाहने को पद से हटा दिया गया है.
कार्यवाही : थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को हटा दिया गया
प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरांत उक्त तथ्य सामने आए हैं ट्विटर पर दर्शित छायाचित्र माह अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। उक्त छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है। पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।
माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें