इंदौर में प्राइवेट अस्पताल स्टाफ ने परिवार को घेरकर पीटाः भर्ती मरीज को भभूत लगाना चाहते थे, पिटाई का वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीने !


 इंदौर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड परिजनों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिजन पेशेंट से मिलने और भभूत लगाने की मांग कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के मना करने पर उन्होंने हंगामा कर दिया।

परिजनों ने अस्पताल में जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान गार्ड्स ने वीडियो बनाने वालों के मोबाइल भी छीन लिए।

मामला अरबिंदो हॉस्पिटल में शुक्रवार दोपहर का है। वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ मरीज के परिजनों को घेरकर पीटते नजर आ रहे हैं। हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पेशेंट को डिस्चार्ज कर दिया है। मरीज को परिजन दूसरे अस्पताल लेकर गए है। उसकी हालत गंभीर है।

सिक्योरिटी गार्ड ने मिलने से रोका तो बढ़ा विवाद

दरअसल, गुना की सुनीता को फेफड़ों की बीमारी के कारण 23 अगस्त को भर्ती कराया था। शुक्रवार शाम को गुना से उनके बेटे जितेंद्र, दामोदर, बेटी ज्योति और अन्य अस्पताल पहुंचे थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने कहा कि अभी मरीज से मिलने का समय नहीं हुआ है। इस पर परिजनों ने कहा कि किसी एक को मिलने दिया जाए, क्योंकि पेशेंट की हालत ठीक नहीं है। परिजनों ने कहा कि पेशेंट को सिर्फ भगवान की भभूत लगानी है। इस पर भी सिक्योरिटी गार्ड ने मना किया। इसे लेकर विवाद हुआ।

वीडियो बना रहे व्यक्ति से मोबाइल छीना

जिस दौरान गार्ड्स पेशेंट के परिजनों से मारपीट कर रहे थे। तब वहां मौजूद दूसरे मरीजों का परिजन वीडियो बना रहे थे। यह देखकर गार्ड ने उनसे भी बदसलूकी की। उन्होंने वीडियो बनाने से रोकते हुए मोबाइल छीन लिया।

अस्पताल प्रबंधन बोला- परिजनों ने महिला गार्डों को पीटा

उधर, हॉस्पिटल के सीईओ राजीव सिंह ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं। महिला पेशेंट आईसीयू में एडमिट थी। परिवार के 7 लोग एक साथ आईसीयू में जाना चाहते थे जबकि वहां जाना प्रतिबंधित है। इन्फेक्शन का खतरा रहता है। परिजन वहां काला जादू करना चाहते थे। मना करने पर उन्होंने महिला गार्डों की पिटाई की। फिर उनके 30-35 साथी और एक पार्षद पति भी वहां आ गए और खूब हंगामा किया। महिला गार्डों ने रोका तो फिर पिटाई की। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। तब तक स्थिति बेकाबू हो गई तो गार्डों को उन्हें खदेड़ना पड़ा। फिर पेशेंट को डिस्चार्ज कर दिया गया।

प्रबंधन पुलिस को पिटाई के वीडियो सौंपेगा

सिंह के मुताबिक परिजन ने जो वीडियो वायरल किया है वह आईसीयू के दूसरे गेट का है। परिजन ने जो मारपीट की है उसका वीडियो हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को दे रहा हैं। घटना के दौरान पूरा स्टाफ दहशत में था और काम करने से मना कर दिया था। इस पर सिक्योरिटी गार्डों को सख्त एक्शन लेना पड़ा। स्टाफ ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।


टिप्पणियाँ