मोबाइल-TV छीनने पर दर्ज कराई FIR...

आजकल हर घर में बच्चे घंटों फोन का इस्तेमाल करते हैं और कई बार तो माता-पिता उन्हें ज्यादा फोन इस्तेमाल करने पर डांट भी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी डांट की वजह से एक दंपत्ति को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. जहां इंदौर में माता-पिता ने बच्चों को टीवी देखने और मोबाइल इस्तेमाल करने से रोका, जिसकी वजह से बच्चों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया कि माता-पिता को थाने बुलाना पड़ा. 

मोबाइल-TV छीनने पर दर्ज कराई FIR...

दंपत्ति की 21 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है जिन्होंने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इंदौर पुलिस ने ऐसी धाराएं भी लगाईं, जिसके तहत उन्हें 7 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं. माता-पिता को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. बता दें कि माता-पिता ने हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी है. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ शुरू किए गए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है.

माता-पिता ने अदालत में क्या कहा...

बच्चों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनके माता-पिता कई बार उनके साथ मारपीट भी करते थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों बच्चे अपनी मौसी के साथ रहने लगे. आपको बता दें कि बच्चों के पिता का अपनी बहन से विवाद चल रहा है. एफआईआर दर्ज होने से पहले भी माता-पिता पुलिस को बार-बार यही कह रहे थे कि बच्चों की मोबाइल और टीवी की लत से हर घर परेशान है और उन्होंने कोर्ट में भी यही बात कही कि 'बच्चों की मोबाइल और टीवी की लत से हर घर परेशान है.' माता-पिता ने कहा कि बच्चों को डांटना बहुत आम बात है.

टिप्पणियाँ