विधायक मुरली भंवरा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन अपात्र लोगो को सुविधा देने का आरोप !
उक्त बिन्दुओं की जाँच करवाने की मांग !
1- प्रधान मंत्री आवास का जो सर्वे हुआ था जो एक ही जगह बैठकर सर्वकर्ता द्वारा किया गया है जिसमें अधिकतर अपात्र हितग्राहीयों का चयन किया गया और उन्हे ही उक्त योजना का लाभ मिला इससे कई गरीब वंचित पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित रह गये है इसकी पूर्णतः जॉच की जावे जब अपात्र लोगों को हितग्राही के सबंध में लाभ दिया जा रहा था तब ग्रामीणों के द्वारा सत्यापन अधिकारी और पंचायत अधिकारीयों की सांठगांठ में उक्त अपात्र लोगों को प्रधान मंत्री योजना का लाभ दिया गया। तथा अनुसूचित जाति के लोगों को अनदेखा किया जाता है। उक्त ग्रामीण लोग इस सर्वे से संतुष्ट नहीं है क्योकि अधिकतर लोग अपात्र है। इस सर्वे को पुनः किया जावे। तथा पूर्व मे जितने भी हितग्राहीयों को लाभ दिया गया है उनकी जॉच की जावे। तथा एस.सी. वर्ग के हितग्राहीयों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
2- ग्राम मोहाई जागीर में ग्राम सभा की मिटिंग नही होती है।
3- ग्राम पंचायत के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं लगाते है तथा न ही खेत सड़क, रोड़, पानी की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है।
4- ग्राम मोहाई जागीर में कई बिधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा पात्र लाडली बहनाओं को योजना का लाभ तथा उक्त ग्राम में जो की पात्र गरीब मजदूर व्यक्ति है उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया जावे तथा उक्त ग्राम में दोबारा केम्प लगाया जावे।
5- ग्राम मोहाई जागीर की समस्याओं को लेकर उक्त आवेदन पत्र श्रीमान अधिकारीगण एवं जनपतिनिगण के समक्ष प्रस्तुत किया जाना भाग हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें